Apr 18, 2024
बच्चों का परवरिश करना शायद इस दुनिया में सबसे मुश्किल कामों में से एक है। आज के समय में बच्चों के परवरिश का तरीका काफी बदल गया है। बदलते परिवेश की वजह से बच्चों की परवरिश मौजूदा समय में काफी मुश्किल हो गई है।
Source: pexels
बढ़ती महंगाई और बदलते लाइफस्टाइल के कारण माता-पिता दोनों ही काफी व्यस्त रहते हैं। वर्किंग पेरेंट्स होने के कारण वे अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं। कई बार पेरेंट्स अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनके बच्चे दुखी हो जाते हैं।
Source: pexels
कुछ पेरेंट्स अक्सर यह नहीं समझ पाते कि अपने बच्चों को कैसे शांत करें और उन्हें खुश कैसे रखें। ऐसे में यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बच्चों को हमेशा खुश रख पाएंगे।
Source: pexels
हर दिन करीब आधा घंटा-एक घंटा अपने बच्चों के साथ समय बिताएं। इस दौरान आप उनके साथ खेल सकते हैं, उन्हें कहानियां सुना सकते हैं, गेम खेलते हुए उन्हें कई चीजें सिखा सकते हैं।
जब भी आपका बच्चा किसी मुश्किल काम के लिए मेहनत करे या कोई नया काम सीखने की कोशिश करे तो उसकी तारीफ जरूर करें। इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है और उन्हें मोटिवेशन मिलती है।
Source: pexels
अगर आपका बच्चा कोई गलती करता है तो उसे डांटने की बजाय प्यार से समझाएं। जब वे गलती करें तो गुस्सा होने की बजाय शांत रहें और उन्हें सही-गलत का फर्क बताएं। ऐसा करने से पेरेंट्स और बच्चों के बीच कभी दूरी नहीं आएगी।
Source: pexels
जब बच्चा स्कूल या कोचिंग से लौटे तो उससे पूरे दिन के बारे में करें और उसके सभी जिज्ञासु सवालों को ध्यान से सुनें। उनके बातों और सवालों पर सही प्रतिक्रिया दें। ऐसा करने से बच्चा आपसे जुड़ा हुआ महसूस करेगा।
Source: pexels
अपने बच्चों के सामने दूसरे बच्चों की तारीफ करना आपकी बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। दूसरे बच्चों की तारीफ करने से बच्चों के दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए उन्हें अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करें न कि उनकी तुलना करें।
Source: pexels
बच्चों के एग्जाम वगैरह समाप्त होने के बाद उनके लिए एक ट्रिप जरूर प्लान करें। ट्रिप की मदद से आप उन्हें नई चीजें सिखा सकेंगे और उनके माइंड को भी थोड़ा आराम मिलेगा।
Source: pexels
इन आयुर्वेदिक तरीकों से पाएं एसिडिटी से छुटकारा, जड़ से खत्म हो जाएगी समस्या