Mar 31, 2024
बच्चे अपने आस-पास के माहौल से बहुत कुछ सीखते हैं। कुछ बच्चे स्वभाव से बहुत सीधे होते हैं तो कुछ बहुत जिद्दी और गुस्सैल किस्म के बन जाते हैं। बच्चों का जिद्दी और गुस्सैल होना कई कारणों से हो सकता है, जिनमें से कुछ माता-पिता की कुछ मामूली गलतियां भी हो सकती हैं।
Source: pexels
जी हां, माता-पिता के व्यवहार से जुड़ी कुछ आदतों को देखकर बच्चा जिद्दी हो जाता है। मगर उनके पैरेंट्स समझते हैं कि बच्चा यह सब स्कूल से या अपने दोस्तों से सीख रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले अपनी गलतियों को स्वीकारें और उन आदतों में जल्द से जल्द बदलाव लाएं।
Source: pexels
जब माता-पिता बच्चे पर दबाव डालते हैं तो वह उनके खिलाफ जाने और उनकी बात न मानने की जिद करने लगता है। यह आदत धीरे-धीरे उनके व्यवहार का हिस्सा बन जाती है और इसका असर उनकी पर्सनालिटी पर भी पड़ता है।
Source: pexels
बच्चों को हर बात में टोकने की आपकी आदत भी उन्हें जिद्दी बनाती है। कभी-कभी उन्हें उनके मन की भी करने की अनुमति दें। अगर आप उन्हें कोई बात समझाते हैं तो उसे प्यार से समझाने की कोशिश करें।
Source: pexels
अगर आपका बच्चा आपसे कुछ कहना चाहता है या अपनी राय व्यक्त कर रहा है तो बातचीत को जल्दबाजी में खत्म करने की गलती न करें। उनकी बात शांत रहकर सुनें और उसके बाद ही अपनी राय रखें।
Source: pexels
पेरेंट्स अक्सर अपने पड़ोस या स्कूल के बच्चों का उदाहरण देकर अपने बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने की कोशिश करते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि दूसरों से तुलना करने से बच्चों को लगता है कि आप उनकी वैल्यू नहीं करते हैं।
Source: pexels
गुस्से में बच्चे को डांटना या उनसे तेज आवाज में बात करना बुरा असर डालता है। इससे वे चिड़चिड़े हो जाते हैं या आपकी यह आदत उन्हें डरपोक या गुस्सैल भी बना सकती है।
Source: pexels
आजकल के व्यस्त जीवन में अक्सर माता-पिता के पास अपने बच्चों के साथ रहने और उन्हें समझने का समय नहीं होता है। इससे बच्चा धीरे-धीरे उनसे दूर होने लगता है। जिसके बाद बच्चों में गुस्सा और जिद्दीपन पनपने लगता है।
Source: pexels
गर्मियों में वजन कम करने में मदद करेंगी ये सब्जियां