Apr 28, 2024
भारत के हर क्षेत्र में पनीर की सब्जी बड़े ही चाव के साथ खाई जाती है। खासकर वेजिटेरियन लोगों के लिए पनीर पहली पसंद होता है।
Source: freepik
हालांकि, अप्रैल की शुरुआत में FSSAI ने नोएडा में एक परीक्षण के दौरान 168 खाद्य पदार्थों में से 47 पनीर और खोया के उत्पादों में मिलावट पाई थी। ऐसे में बाजार से पनीर खरीदते समय इसकी सही तरह से जांच कर लेना जरूरी हो जाता है।
Source: freepik
इसे लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई एक खास बातचीत के दौरान सीके बिड़ला अस्पताल, दिल्ली में क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डाइटिशियन दीपाली शर्मा ने कुछ बेहद आसान टिप्स बताई हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप शुद्ध और मिलावटी पनीर की पहचान कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
Source: freepik
न्यूट्रिशन के मुताबिक, शुद्ध पनीर नरम होता है, साथ ही छूने या हल्का दबाव डालने पर ये आसानी से टूट जाता है, जबकि सिंथेटिक या मिलावटी पनीर अक्सर रबड़ जैसा या अत्यधिक चिकना दिखता है।
Source: freepik
वर्कआउट के बाद लीन प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन करें। इसके लिए आप चिकन, मछली, टोफू या बीन्स खा सकते हैं। मांसपेशियों की मरम्मत के लिए प्रोटीन बेहद जरूरी है, खासकर हाई इंटेंसिटी वर्कआउट के बाद इसे डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं।
Source: freepik
न्यूट्रिशन बताती हैं, असली पनीर में साफ दूधिया स्वाद होता है, जबकि सिंथेटिक संस्करण का स्वाद कृत्रिम हो सकता है या खाने पर ये आपको अधिक खट्टा लग सकता है।
Source: freepik
दीपाली शर्मा के मुताबिक, असली पनीर में आमतौर पर नमी की मात्रा अधिक होती है। ऐसे में इसे दबाने पर छाछ जैसा पानी बाहर आने लगता है, जबकि सिंथेटिक पनीर कुछ हद तक सूखा-सूखा रहता है।
Source: freepik
अगर सब्जी रेशे वाली है, तो आप इसमें थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर एक बार और उबाल सकते हैं। इससे भी सब्जी का स्वाद सामान्य हो जाता है।
Source: freepik
गर्मियों में ज्यादा अंडे खाना हो सकता है नुकसानदायक, जानें कितना खाना है सही