ऐसे होते हैं Oral Cancer के शुरुआती लक्षण

Aug 08, 2023 shreya-tyagi

Source: Freepik

बीते कुछ सालों में ओरल कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं।

ये एक गंभीर बीमारी है, जो जानलेवा भी हो सकती है।

आइए जानते हैं इस बीमारी के शुरुआत लक्षणों के बारे में, साथ ही जानेंगे किन लोगों में इसका खतरा अधिक है।

जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, उन लोगों में ओरल कैंसर का खतरा सबसे अधिक देखा जाता है।

तंबाकू का सेवन चाहे सिगरेट के रूप में हो या गुटखा, खैनी आदि के रूप में, ये ओरल कैंसर की वजह बन सकता है।

बात लक्षणों की करें, तो एक या एक से अधिक दांतों का बिना किसी वजह से कमजोर होना और गिरना ओरल कैंसर का संकेत हो सकता है।

अगर मुंह में अल्सर है, तो डॉक्टर से जांच जरूर कराएं, ये आगे चलकर ओरल कैंसर का रूप ले सकता है।

बिना किसी वजह के अगर आपको चेहरे, मुंह या गर्दन या उसके आसपास दर्द होता है, सुन्नता महसूस होती है, तो ये भी मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है।

अगर लंबे समय से मुंह के अंदर, मसूड़ों, जीभ या टॉन्सिल पर एक सफेद या लाल रंग का पैच नजर आ रहा है, तो बिना अधिक देरी किए इसकी जांच करा लें।

इन सब के अलावा गले में कहीं गांठ हो, तो उसकी जांच भी जरूर कराएं, ये ओरल कैंसर के अहम लक्षणों में से एक है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें