Apr 22, 2024

गर्मियों में ऑयली हो जाती है स्कैल्प? अपनाएं ये नुस्खे, तुरंत मिलेगा छुटकारा

Archana Keshri

गर्मी के मौसम में बहुत से लोग गंदगी और धूल-मिट्टी के कारण ऑयली स्कैल्प और बालों की अन्य समस्याओं से पीड़ित रहते हैं। आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनके इस्तेमाल से आप इन समस्याओं से राहत पा सकते हैं।

Source: pexels

दही और शहद

ऑयली स्कैल्प से राहत पाने के लिए आप 2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगाएं और फिर बाल धो लें।

Source: pexels

शहद और नींबू

एक बड़े चम्मच शहद में दो बड़े चम्मच चीनी और एक नींबू का रस मिला लें। इसके बाद तैयार मिश्रण को लगभग तीन मिनट तक गर्म करें। पेस्ट को हल्का ठंड कर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। अब, उस हिस्से पर वैक्स पट्टी रखें और फिर इसे हेयर ग्रोथ की विपरीत दिशा में खींच लें।

Source: pexels

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर खुजली, जलन और इंफेक्शन की समस्या से राहत देने का काम करते हैं। ऐसे में आप शैंपू से पहले बालों में टी ट्री ऑयल से मसाज कर सकते हैं।

Source: pexels

एलोवेरा और नींबू

एलोवेरा जेल में नींबू मिलाकर लगाने से ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पाया जा सकता है। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद इसे स्कैल्प और बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को पानी से धो लें।

Source: pexels

सेब का सिरका

2 चम्मच पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका मिलाएं और शैंपू करने के बाद इसे बालों पर लगाएं। इससे स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित रहेगा और बालों की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

Source: pexels

रोजमेरी और ऑलिव ऑयल

2 चम्मच ऑलिव ऑयल में रोजमेरी की ताजा पत्तियों मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद बाल धो लें।

Source: pexels

चाय की पत्ती

ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए आप चाय की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में 1 चम्मच चाय पत्ती या 1 टी बैग उबाल लें। ठंडा होने के बाद इसे स्कैल्प पर लगाएं। यह बालों से ऑयल कम करने के साथ ही उन्हें साफ करने का भी काम करेगा।

Source: pexels

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है गर्मी का ये रसीला फल, दिल रहता है हेल्दी और मिलते हैं 4 फायदे