May 07, 2025
उत्तर कोरिया अपने तानाशाह किम जोंग उन की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है। इसी साल फरवरी में उत्तर कोरिया ने टूरिस्टों को अपने देश बुलाना शुरू किया। दरअसल कोरोना के बाद से ही इस देश में टूरिज्म पर रोक लग गई थी लेकिन अब फिर से शुरू हो गया।
उत्तर कोरिया की किम जोंग उन को लेकर खबरें आती रहती हैं और मिसाइल टेस्ट को लेकर यह देश हमेशा चर्चा में बना रहा है।
उत्तर कोरिया में टूरिस्ट ऐसी कई चीजे हैं, जो नहीं कर सकते हैं।
उत्तर कोरिया में टूरिस्ट किम जोंग या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को लेकर मजाक ना बनाएं, नहीं तो यह गंभीर अपराध माना जाएगा। इसके बाद उन्हें डिटेंशन सेंटर में भी भेजा जा सकता है।
उत्तर कोरिया में टूरिस्ट बिना गाइड लेकर नहीं घूम सकते हैं। यदि उत्तर कोरिया में दूसरे देश के लोग घूमना चाहते हैं तो उन्हें स्थानीय गाइड को हायर करना पड़ेगा।
उत्तर कोरिया में टूरिस्टों के लिए फोटोग्राफी ज्यादातर जगहों पर बैन है। देश के कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर टूरिस्ट घूम सकते हैं लेकिन फोटोग्राफी नहीं कर सकते। इन पर हमेशा वहां के लोगों की नजर रहती है।
उत्तर कोरिया का स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर काफी खराब है। यहां की राजधानी प्योंगयांग में भी अच्छे अस्पताल नहीं हैं। ऐसे में यदि कोई टूरिस्ट गंभीर रूप से बीमार पड़ता है तो उसे इलाज के लिए तुरंत बाहर जाना पड़ता है।
उत्तर कोरिया किसी भी धर्म को नहीं मानता। ऐसे में यहां पर टूरिस्ट को किसी भी प्रकार की धार्मिक या राजनीतिक कंटेंट ले जाने की मनाही है।
शादी करने से पहले जीवनसाथी में जरूर देखें ये 5 खासियत