Jan 09, 2024
सर्दी के मौसम में कश्मीर के गुलमर्ग को धरती का स्वर्ग कहा जाता है।
Source: express-photo
खासकर नवंबर से फरवरी के महीनों में यहां का नजारा देखने लायक होता है। इन महीनों में गुलमर्ग बर्फ से ढका होता है।
Source: express-photo
हालांकि, इस साल मानों धरती के इस स्वर्ग पर सूखा पड़ गया है। गुलमर्ग में इस बार बमुश्किल ही बर्फबारी हुई है।
Source: express-photo
इसी कड़ी में यहां स्नोफॉल का आनंद लेने पहुंचे पर्यटक निराश वापस लौट रहे हैं।
Source: express-photo
पिछले साल की गुलमर्ग की तस्वीरों में ये क्षेत्र बर्फ की मोटी चादर से ढका हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन साल 2024 में जमीन पर बर्फ के केवल टुकड़े ही नजर आ रहे हैं।
Source: express-photo
बात कारण की करें, तो मौसम विभाग कम बर्फबारी का श्रेय मौजूदा अल नीनो मौसम को दे रहे हैं। विभाग के मुताबिक, 2023 रिकॉर्ड पर सबसे गर्म साल रहा है।
Source: express-photo
कश्मीर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मुख्तार अहमद के अनुसार, यहां पूरा दिसंबर और जनवरी का पहला सप्ताह ड्राई रहा है। साथ ही आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना नहीं है। 16 जनवरी की दोपहर तक मौसम ड्राई रह सकता है।
Source: express-photo
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है क्योंकि ड्राई मौसम की स्थिति अगले महीने तक बनी रहेगी।
Source: express-photo
Diabetes: चाय में चीनी की जगह डालें ये 6 चीजें, कंट्रोल में रह सकता है ब्लड शुगर