Apr 12, 2023
Priya Sinha
यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई और इसमें जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह भी शामिल हुए।
अनिल शर्मा
राहुल गांधी ने इस बैठक को विपक्षी एकता की दिशा में और एक वैचारिक लड़ाई के लिए एक "ऐतिहासिक कदम" बताया।
बता दें, इस बैठक को संसद के बजट सत्र के दौरान प्रदर्शित अपनी "एकता" को आगे बढ़ाने के कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
खड़गे ने इस महीने की शुरुआत में संसद के बजट सत्र के दौरान प्रदर्शित "एकता" पर निर्माण करने के प्रयास में नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया था।
विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दौरान हिंडनबर्ग-अडानी पंक्ति की जेपीसी जांच की मांग की थी, जिसके कारण लगातार व्यवधान उत्पन्न हुआ।
बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में कांग्रेस एक जूनियर पार्टनर है, जिसमें जेडी-यू और राष्ट्रीय जनता दल भी शामिल हैं, जिसमें नीतीश कुमार सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और तेजस्वी यादव राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं।