Nita-Mukesh Ambani के NMACC पर्व की थाली में क्या था शामिल?

Apr 04, 2023

Priya Sinha

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च को लेकर बहुत बड़ा प्रोग्राम रखा गया था।

इस इवेंट पर बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड के भी कई सितारों ने शिरकत की थी।

आपने अब तक सितारों के लुक्स को देखा होगा पर क्या आपने मेहमानों को परोसी गई शानदार भारतीय थाली को देखा?

अभिनेता महीप कपूर द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में चांदी की एक बड़ी सी थाली देखी जा सकती है, जिस पर विभिन्न छोटे कटोरे रखे हुए हैं।

इस खास थाली में पापड़, लड्डू, गुजिया और मिश्रित भारतीय ब्रेड के साथ पालक पनीर, दाल, कई तरह की भारतीय करी, शाकाहारी पुलाव, हलवा, अन्य चीजों को शामिल किया गया था।

थाली के पास दो गिलास भी रखे थे - एक पानी का, दूसरा सफेद शराब का।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें