Mar 01, 2024

नीता और मुकेश अंबानी का डिनर होता है बहुत खास, आप भी जरूर करें ट्राई

Archana Keshri

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग फंक्शन चर्चा में है। 1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस खास आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से मेहमान गुजरात के जामनगर पहुंच रहे हैं।

Source: pti

प्री वेडिंग के फंक्शन में शामिल होने वाले गेस्ट के लिए दिन में चार बार खाने का आयोजन करवाया जाएगा। फंक्शन के दौरान मेहमानों को 2500 से ज्यादा डिश परोसे जाएंगे।

Source: pti

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने डिनर में क्या खाते हैं? मुकेश और नीता अंबानी के डिनर मेन्यू को जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे।

Source: express-archives

बता दें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। ये कपल एक-दूसरे के साथ घर का बना सादा खाना पसंद करते हैं।

Source: pti

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी चाहे कितनी भी देर से घर आएं नीता अंबानी डिनर उनके साथ ही करती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वे अपने डिनर में क्या खाना पसंद करते हैं।

Source: mukeshambani.offical/instagram

बाजरा रोटला

बाजरा रोटला बाजरे के आटे से बनती है जो गुजरात और राजस्थान में बहुत फेमस है।

Source: instagram

लहसुन की चटनी

भुने हुए लहसुन से बनी ये चटनी खाने में बहुत ही मजेदार होती है। इसे मसाले, नमक, हरी मिर्च और अदरक को सिलबट्टे पर पीस कर बनाया जाता है।

Source: instagram

दाल

तुअर दाल से बनी ये डिश बहुत ही सिंपल तरीके से बनाई जाती है। इसे हल्दी पानी और नमक के साथ पकाया जाता है और फिर घी,हींग, सूखी लाल मिर्च और जीरे का तड़का लगाया जाता है।

Source: instagram

प्याज की सब्जी

बारीक कटे प्याज के साथ मसाले, हल्दी, घी और नमक का मिश्रण आपके मुंह में पानी ला देगा।

Source: instagram

थेपला

नीता अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह रात के खानें में घी रहित थेपला खाना पसंद करती हैं।

Source: instagram

इन 4 बीमारियों में ज़हर की तरह असर करती है दही, Side Effect जानिए