Mar 22, 2024

Mukesh Ambani से शादी करने के लिए नीता अंबानी ने रखी थी खास शर्त, जानकर रह जाएंगे हैरान

Shreya Tyagi

आज लोग मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को देश के सबसे अमीर लोगों के रूप में जानते हैं। हालांकि, बेहद कम लोगों को पता है कि शादी से पहले नीता अंबानी एक साधारण और मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती थीं।

Source: instagram

इतना ही नहीं, शादी से पहले नीता दलाल (ये नीता अंबानी का पहला नाम था) अपना खर्चा चलाने के लिए कुल 800 रुपये महीने की सैलरी पर एक स्कूल में पढ़ाती थीं। इससे अलग वे एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी भी थीं।

Source: instagram

इसी कड़ी में एक दिन मुकेश अंबानी के माता-पिता दिवंगत धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी ने पहली बार नीता को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डांस परफॉर्मेंस देते हुए देखा था।

Source: instagram

इस बात का खुलासा करते हुए खुद नीता अंबानी ने सिमी ग्रेवाल के फेमस शो Rendezvous With Simi Garewal में बताया था कि मुझे पहली बार देखते ही धीरूभाई ने बहू बनाने का फैसला ले लिया था।

Source: instagram

हालांकि, नीता पहली बार में मुकेश अंबानी से शादी के लिए तैयार नहीं हुई थीं। वे जानती थीं कि अंबानी परिवार देश का नामी और अमीर परिवार है, बावजूद इसके उन्होंने मुकेश अंबानी से शादी करने के लिए एक खास शर्त रख दी थी।

Source: instagram

क्या थी वो शर्त?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी को बच्चों को पढ़ाने का बेहद शौक था लेकिन उन्हें डर था कि शादी के बाद शायद उनका ये शौक उनसे छिन जाएगा। इसी कड़ी में उन्होंने अंबानी परिवार के आगे शर्त रख दी कि वे शादी के बाद भी बतौर टीचर काम करना जारी रखेंगी।

Source: instagram

सिमी ग्रेवाल के शो में नीता ने बताया था कि उन्होंने मुकेश अंबानी के सामने शर्त रख दी कि अगर वो शादी के बाद भी उन्हें स्कूल में पढ़ाने की इजाजत देते हैं तभी वो हां करेंगी।

Source: instagram

इधर, मुकेश अंबानी ने बेहद विनम्र तरीके से नीता कि शर्त के लिए हां कहा, जिसके बाद नीता अंबानी परिवार की बहू बनीं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अपनी शादी के कुछ समय बाद तक भी नीता अंबानी ने 800 रुपये वेतन पर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना जारी रखा था।

Source: instagram

लोहे के बर्तनों में खाना पकाने से क्या आयरन की कमी होती है दूर, जानिए इसकी सच्चाई