Mar 10, 2024

सोने के धागे से तैयार साड़ी में खूब जचीं Nita Ambani, हर फोटो पर हार बैठेंगे दिल

Shreya Tyagi

9 मार्च को अंबानी के जियो कंवेन्शन सेंटर में मिस वर्ल्ड 2024 इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी।

Source: instagram

वहीं, इनसे अलग मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी भी मिस वर्ल्ड के इवेंट में शामिल हुई थीं।

Source: instagram

इस दौरान तमाम अदाकारओं से अलग हर किसी नजर नीता अंबानी पर जाकर ठहर गई। उनके ग्रेसफुल अंदाज की खूब तारीफ हो रही है।

Source: instagram

बता दें कि मिस वर्ल्ड 2024 इवेंट में नीता अंबानी ब्लैक कलर की बनारसी साड़ी पहनकर पहुंचती थीं, जिसे जंगला के रूप में जाना जाता है।

Source: instagram

उनकी इस साड़ी को 'स्वदेश' और मनीष मल्होत्रा ने मिलकर तैयार किया था।

Source: instagram

आपको जानकर हैरानी हो सकती है, नीता अंबानी की इस साड़ी को बनाने में पूरे 45 दिनों की कड़ी मेहनत लगी है।

Source: instagram

इतना ही नहीं, साड़ी का प्रत्येक धागा सोने की जरी और भारतीय रेशम से बनाया गया है। नीता अंबानी की इस खूबसूरत साड़ी पर मीनाकारी का काम इसे बेहद रॉयल लुक दे रहा है।

Source: instagram

सुबह की कॉफी आपको बनाती है एडिक्ट या होती है फायदेमंद?