Dec 30, 2025

नए साल के मौके पर बच्चों को सिखाएं ये 7 गुण, भविष्य होगा बेहतर

Vivek Yadav

नए साल के मौके पर लोग पार्टी करते हैं या फिर घूमने जाते हैं। लेकिन इस साल के मौके पर कुछ ऐसी शुरुआत करें जो आपके बच्चे का भविष्य उज्जवल करने में अहम योगदान निभाए।

Source: freepik

कुछ ऐसी आदतें हैं जो आप अपने बच्चे में डाल सकते हैं। आइए जानते हैं नए साल के मौके पर बच्चे को कौन-कौन से आदत सीखनी चाहिए।

Source: freepik

1- उठने का समय

सबसे जरूरी है उठने और सोने का समय तय करें। आजकल बच्चे देर रात तक जागते हैं जिसके चलते उनका मस्तिष्क विकास प्रभावित होता है। समय पर सोने और जागने से बच्चे दिनभर ऊर्जावान महसूस करेगा।

2- योग

नए साल के मौके पर बच्चे के योग जरूर सिखाएं। यह उनके मन को शांत रखने, मस्तिष्क के विकास और संपूर्ण स्वस्थ के लिए लाभकारी होगा।

Source: freepik

3- स्किल्स

नए साल के मौके पर बच्चे में कोई न कोई नया स्किल्स जरूर सिखाएं। जैसे चेस, स्केटिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, डांस या फिर जिसमें उसकी रूचि हो।

Source: unsplash

4- एक्टिविटी

दिनभर में किसी भी टाइम बाहर या फिर घर के अंदर ही बच्चे को कोई न कोई एक्टिविटी जरूर करवाएं। इससे उनकी मेमोरी शार्प होगी और याददाश्त मजबूत होगी।

Source: unsplash

6- डिजिटल डिटॉक्स

आजकल के बच्चे टीवी या फिर फोन में ज्यादा समय बिताते हैं जिसके चलते कई सारी समस्याएं हो रही हैं। नए साल के मौके पर एक समय सीमित करें और धीरे-धीरे कर उन्हें फोन के बजाए खेलकूद से जोड़ने की कोशिश करें।

Source: unsplash

7- किताबों की आदत

नए साल के मौके पर बच्चे में किताब पढ़ने की आदत डालें। उन्हें नई-नई कहानियों वाली किताब दें। इसके साथ ही उन्हें दिमाग को तेज करने वाले गेम्स भी खेला सकते हैं।

Source: unsplash

नौकरी में तरक्की के लिए क्या करें? याद रखें ये 5 बातें