Jun 21, 2024

मां का दूध कम बनता है? ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए खाएं ये 6 फूड्स

Shreya Tyagi

यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका सेवन करने से मां का दूध बढ़ाने में मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं इनके बारे में-

Source: freepik

शतावरी

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शतावरी के सेवन से प्रोलैक्टिन हार्मोन का स्तर बढ़ता है। वहीं, प्रोलैक्टिन स्तनपान की आपूर्ति बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हार्मोन है। ऐसे में आप 10 ग्राम शतावरी की जड़ के चूर्ण का दूध के साथ सेवन कर सकती हैं।

Source: freepik

गोंद

गोंद में फाइटो एस्ट्रोजन होते हैं, जो मेमेरी ग्लैंड को प्रमोट करने वाला हार्मोन है। ऐसे में इसका सेवन भी दूध का उत्पादन बढ़ाने में मदद कर सकता है।

Source: jansatta

बादाम

बादाम में मौजूद विटामिन, कॉपर, फॉस्फोरस, कैल्शियम और जिंक जैसे पोषक तत्व ब्रेस्टमिल्क के साथ-साथ महिलाओं की इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मददगार हो सकते हैं।

Source: freepik

मेथी दाना

मेथी दाना में ओमेगा 3 फैटी एसिड, कैल्शियम, आयरन और बीटा केरोटिन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बेस्ट मिल्क सप्लाई को बढ़ाने में मददगार हैं। ऐसे में आप रातभर भीगे हुए मेथी दाना का सेवन कर सकती हैं।

Source: freepik

तिल के बीज

तिल कैल्शियम, मिनरल्स और ओमेगा 6 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो भी ब्रेस्‍टफीडिंग कराने वाली मां में मिल्‍क का उत्पादन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

Source: freepik

अजवाइन

इन सब से अलग अजवाइन का सेवन भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए एक या दो चम्मच अजवाइन को रात भर पानी में भिगो दें। अगली सुबह छानकर इसका सेवन करें।

Source: freepik

नारियल पानी में मिलाकर पिएं ये चीज, इम्यूनिटी होगी बूस्ट, हड्डियां बनेगीं मजबूत