Jun 24, 2025

माइक्रोवेव में भूलकर भी गर्म न करें ये 5 चीजें

pushpendra kumar

माइक्रोवेव का इस्तेमाल करना सिंपल होता है लेकिन इसमें हर एक चीज को गर्म करने के लिए नहीं रखा जा सकता है।

एल्युमिनियम फॉयल में खाना रखने से माइक्रोवेव में आग लगने का खतरा रहता है।

अंडे को कभी भी छिलके सहित माइक्रोवेव में न पकाएं, क्योंकि ऐसा करने से अंडा फट सकता है।

माइक्रोवेव में कुछ भी पका रहे हैं तो कंटेनर को बंद करने की भूल बिल्कुल भी ना करें।

माइक्रोवेव में चावल को गर्म नहीं करना चाहिए। इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है।

माइक्रोवेव में मशरूम को भी गर्म नहीं करना चाहिए। इससे मशरूम के सारे न्यूट्रिएंट्स नष्ट हो जाते हैं।

लौंग का पानी पीने के फायदे