May 20, 2025

नीम करोली बाबा से जानें 'मन को शांत कैसे करें', हर मुसीबत में साथ देंगे उनके ये 5 प्रेरणादायी विचार

Vivek Yadav

नीम करोली बाबा हमेशा लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलने की सलाह देते थे।

वो हनुमान जी के परम भक्त थे और अक्सर अपने शिष्यों को हनुमान चालीसा का पाठ करने और उनकी सेवा में लीन रहने की सलाह देते थे।

इसके अलावा नीम करोली बाबा राम भक्ति को भी काफी अधिक महत्व देते थे और भक्तों को भगवान राम के प्रति श्रद्धा और प्रेम विकसित करने के लिए प्रेरित करते थे।

काफी लोगों का मानना था कि नीम करोली बाबा महाबली हनुमान जी के ही अवतार थे।

नीम करोली बाबा के विचार

नीम करोली बाबा के विचारों को अगर मनुष्य अपने जीवन में उतार ले तो जीवन थोड़ा आसान हो जाएगा। उनके ये विचार मनुष्य को भक्ति के मार्ग पर चलने के साथ ही एक सरल और सफल व्यक्ति बनाने में भी मदद करते हैं।

1-

नीम करोली बाबा के अनुसार सच्ची भक्ति और सेवा के माध्यम से ही ईश्वर की प्राप्ति संभव है।

2-

इसके साथ ही वो सादगी, प्रेम, और निस्वार्थ कर्म पर जोर देते थे।

3-

सच्चाई के रास्ते पर चलो, बाकी सब ईश्वर पर छोड़ दो।"

4-

सब एक हैं, कोई छोटा-बड़ा नहीं।

5-

नाम जपो, ईश्वर का ध्यान करो, मन शांत रहेगा।

पानी के साथ चबा लें करी पत्ता, सेहत को मिलेंगे 7 जबरदस्त फायदे