Jan 19, 2025
नीम करोली बाबा को कलयुग का हनुमान कहा जाता है। इसके साथ ही उनकी गिनती 20वीं सदी संतों में की जाती है।
Source: @Neem Karoli Baba/FB
नीम करोली बाबा का कैंची धाम उत्तराखंड में स्थिति है जहां देश ही नहीं बल्कि विदेश भी श्रद्धालु आते हैं।
Source: @Neem Karoli Baba/FB
नीम करोली बाबा की कुछ बातें हैं जिन्हें अगर असल जीवन में लागू कर लिया जाए तो हर मुश्किल राह आसान हो सकती है।
Source: pexels
नीम करोली बाबा के अनुसार धन अर्जित करने के लिए सबसे पहले अपने धन कोष को खाली करना जरूरी है।
Source: pexels
उनका कहना है कि जब आप अच्छे कामों के लिए धन खर्च करेंगे तो भगवान प्रसन्न होंगे और आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होने देंगे।
Source: pexels
बाबा का मानना है कि धन संचय करने वाले व्यक्ति से ज्यादा अमीर वह इंसान है जो अपने धन का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद में करते है।
Source: pexels
नीम करोली बाबा के अनुसार पैसा बचाने वाले इंसान के पास धन ज्यादा समय तक नहीं टिकता।
Source: pexels
उनका कहना है कि धनवान होने के बाद भी अगर आपका पैसा किसी जरूरतमंद के काम नहीं आ रहा है तो ऐसा धनवान होना व्यर्थ है।
Source: pexels
नीम करोली बाबा के मुताबिक, अच्छा चरित्र, आचरण और ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति रखने वाले इंसान से बड़ा धनवान कोई नहीं।
Source: pexels
बता दें कि, इस लेख में दी गई जानकारी कथाओं के अनुसार है इसपर जनसत्ता.कॉम पुष्टि नहीं करता है।
Source: pexels
वजन कम करने के लिए गर्म या ठंडा पानी, जानिए कौन सा असरदार