नीम करोली बाबा: वे 4 बातें जिन्हें किसी से भी शेयर नहीं करनी चाहिए

Source: neemkarolibabataosashram/insta

Feb 03, 2023

Priya Sinha

क्या आप जानते हैं कि नीम करोली बाबा को लोग बजरंगबली का अवतार मानते हैं।

Source: Pexel

नीम करोली बाबा से जुड़ी हुई ऐसी कई चमत्कारी कहानियां हैं जो लोगों को आज भी याद है। यहां जानें बाबा द्वारा बताई गई वे 4 बातें जिसे किसी से भी साझा नहीं करनी चाहिए –

Source: neemkarolibabataosashram/insta

अगर आप किसी दान-पुण्य का काम करते हैं तो इस बात को अपने तक ही रखें। दूसरों को बता देने से आपको दान-पुण्य का फल नहीं प्राप्त हो पाएगा।

Source: Freepik

दान-पुण्य का काम

किसी के सामने अपनी आमदनी का भी खुलासा नहीं करना चाहिए क्योंकि फिर लोग आमदनी के अनुसार ही आपको आंकना शुरू कर देंगे और साथ ही आमदनी ज्यादा होने पर बुरी नजर लगा सकते हैं।

Source: Freepik

अपनी आमदनी

हर इंसान में खूबी और कमियां होती हैं ठीक उसी तरह इंसान की कमजोरी और ताकत भी होती है जिसे दूसरों से शेयर नहीं करनी चाहिए क्योंकि कोई भी दुश्मन आपको आसानी से हरा देगा।

Source: Freepik

अपनी कमजोरी और ताकत

आपके जीवन का कैसा भी अतीत हो उसे किसी को ना बताएं क्योंकि ना जाने वो व्यक्ति कब आपका दुश्मन बन जाए और आपको शर्मिंदगी उठानी पड़ जाए।

Source: Freepik

अपना अतीत

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें