Feb 05, 2025
हर महीने पीरियड्स के दौरान ऐंठन (क्रैम्प्स), सूजन और असहज महसूस होना आम समस्या है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही खानपान से आप इन तकलीफों को कम कर सकती हैं? शोध बताते हैं कि प्लांट-बेस्ड (शाकाहारी) डाइट न केवल आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि पीरियड के दौरान होने वाली तकलीफों को भी कम कर सकती है।
Source: pexels
आज हम आपको एक ऐसे ही हेल्दी और टेस्टी डिटॉक्स बाउल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नेचुरल तरीके से आपको पीरियड्स क्रैम्प्स से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
Source: pexels
यह डिटॉक्स बाउल पोषक तत्वों से भरपूर है और इसमें ऐसे तत्व शामिल हैं, जो मासिक धर्म के दौरान राहत पहुंचाने में मदद कर सकते हैं:
Source: pexels
यह बाउल फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
Source: pexels
इसमें मौजूद प्राकृतिक शुगर और हेल्दी फैट आपके शरीर को ऊर्जा से भर देंगे, जिससे आप दिनभर एक्टिव महसूस करेंगी।
Source: pexels
इसमें मौजूद नट्स, बीज और कोको निब्स में मैग्नीशियम होता है, जो मांसपेशियों को आराम देने में मदद करता है और पीरियड क्रैम्प्स को कम करता है।
Source: pexels
यह बाउल प्राकृतिक रूप से हार्मोन बैलेंस करने में मदद करता है, जिससे मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन कम हो सकता है।
Source: pexels
बेस के लिए सामग्री: 2 कप फ्रोजन रास्पबेरी और ब्लूबेरी, 1 कप फ्रोजन फूलगोभी, 1 कप बादाम दूध, 3 मेदजूल खजूर (बीज निकालकर), 1 टीस्पून शुद्ध नट बटर (बादाम, मूंगफली या काजू का मक्खन)
Source: pexels
3 टेबलस्पून बादाम चिया जेल, ½ केला (स्लाइस में कटा हुआ), काजू, सूरजमुखी के बीज, अखरोट, पेकान (pecans), कोको निब्स (cacao nibs)
Source: pexels
सभी बेस सामग्री (फ्रोजन बेरी, फूलगोभी, बादाम दूध, खजूर और नट बटर) को फूड प्रोसेसर या मिक्सर में डालकर स्मूद और क्रीमी होने तक ब्लेंड करें। अब इसे एक बाउल में निकालें और टॉपिंग के लिए दिए गए सभी सामग्रियों से सजाएं। आपकी सोथिंग डिटॉक्स बाउल तैयार है! इसे तुरंत खाएं और मासिक धर्म के दौरान राहत पाएं।
Source: pexels
वेट लॉस के लिए कैसे खाएं साबूदाना? जानें 7 तरीके