Apr 21, 2024
भारत में हर साल 21 मई को राष्ट्रीय चाय दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया के 7 सबसे बड़े चाय उत्पादक देश कौन से हैं और इसमें भारत किस स्थान पर है। ये International Tea Committee के डेटा पर आधिरत है।
Source: pexels
चाय उत्पादक के मामले में चीन सबसे आगे है। चीन में करीब 2 मिलियन टन चाय उगाई जाती है।
Source: freepik
दुनिया में सबसे ज्यादा चाय उत्पादन के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। यहां हर साल करीब 1,208,780 टन चाय उगाई जाती है। भारत में सबसे ज्यादा चाय दार्जिलिंग, नीलगिरि और असम में उगाई जाती है।
Source: freepik
तीसरे स्थान पर केन्या है। यहां हर साल करीब 436,000 टन चाय का उत्पादन होता है।
Source: freepik
भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका हर साल 340,200 टन चाय का उत्पादन करता है। ये दुनिया का चौथा देश है जहां चाय सबसे ज्यादा उगाई जाती है।
Source: freepik
चाय उत्पादन के मामले में तुर्की 5वें स्थान पर हैं। तुर्की हर साल करीब 227,400 टन चाय का उत्पादन करता है।
Source: pexels
वियतनाम में हर तरह की चाय (ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट) उगाई जाती है। हर साल ये देश 214,300 टन चाय का प्रोडक्शन करने के साथ ही 6वें स्थान पर है।
Source: pexels
विश्व में सबसे ज्यादा चाय उत्पादन के मामले में ईरान 7वें स्थान पर है। यहां हर साल 160,000 टन चाय का उत्पादन होता है।
Source: pexels
श्रिया सरन की ये फेवरेट चीज हार्ट से त्वचा तक के लिए है फायदेमंद