May 16, 2024
हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को डेंगू बुखार के प्रति जागरूक करना है। डेंगू में लोगों की जान तक चली जाती है।
Source: freepik
ऐसे में आइए जानते हैं डेंगू मच्छर किस रंग का होता है और इसकी पहचान कैसे करें:
Source: pexels
एडीज इजिप्टी प्रजाति के मादा मच्छर के काटने से डेंगू होता है। डेंगू होने पर मसल्स और ज्वाइंट में पेन, सिर दर्द, बुखार, आंखों में दर्द, उल्टी और चक्कर आना जैसे लक्षण नजर आते हैं।
Source: freepik
डेंगू का मच्छर आकार में काफी छोटा होता है और इसकी लंबाई कुछ ही मिलीमीटर होती है।
Source: pexels
डेंगू मच्छर के रंग से आप इसे आसानी से पहचान सकते हैं। ये काले रंग के होते हैं और इन मच्छरों के शरीर पर सफेद रंग के धब्बे भी होते हैं।
Source: pexels
इन मच्छरों में काटने और खून चूसने की क्षमता काफी तीव्र होती है।
Source: pexels
एडीज इजिप्टी मच्छर ज्यादातर दिन में काटते हैं। खासकर ये सबसे ज्यादा सक्रिय सूर्योदय के दो घंटे बाद और सूर्यास्त से कई घंटे पहले रहते हैं। हालांकि, ये रात में भी काट सकते हैं।
Source: pexels
डेंगू मच्छर ज्यादा ऊंचा नहीं उड़ पाते हैं ऐसे में ये अधिकतर टखनों और कोहनी पर काटते हैं।
Source: freepik
Thinking Thursday Motivation: पढ़ें गीता के ये 8 विचार, पूरा दिन रहेगा शानदार..