जब हम कहीं घूमने जाते हैं तो किसी होटल में ठहरते हैं। होटल कई तरह के होते हैं। कुछ सस्ते तो कुछ बेहद ही महंगे।
लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे पुराना होटल कौन सा है। जिस होटल के बारे में हम बात कर रहे हैं इसे एक ही पीढ़ी के लोग चलाते आ रहे हैं।
दुनिया के सबसे पुराने होटल का नाम 'निशियामा औनसेन केयुनकन' है जो जापान में स्थित है।
निशियामा ओनसेन केयुनकन होटल जापान में स्थित है जो माउंट फूजी से ज्यादा दूर नहीं है।
साल 705 में फुजिवारा मोइतो ने इस रिसॉर्ट की स्थापना की थी। ऐसे में अगर देखा जाए तो ये होटल 1320 साल पुराना है।
जरूरत के अनुसार ये रिसॉर्ट समय-समय पर बदलता गया और आधुनिक होता गया।
निशियामा ओनसेन केयुनकन होटल को देखने के लिए जापान पूरी दुनिया से लोग पहुंचते हैं।
होटल के सामने गर्म झरने और शानदार प्राकृतिक नजारे देखने को मिलते हैं जो इसके आकर्षण का केंद्र है। वहीं, यहां के फेमस बाथ 'मोचितानी नौ यू' में पानी सीधे गर्म झरनों से आता है।
साथ ही यहां आने वाले लोग सीधे झरने से आने वाला पानी पीते हैं। इस होटल में कुल 37 कमरे हैं और सभी को पारंपरिक जापानी शैली में सजाया गया है।
इस होटल में एक रात ठहरने के लिए करीब 405 डॉलर (जो 35 हजार रुपये के करीब होता है) भुगतान करना होता है।
होटल के एक तरफ नदी बहती है तो दूसरी तरह घना जंगल है जिसका शानदार नजारा खिड़की से दिखाई देता है।
फिलहाल फुजिवारा मोइतो की 52वीं पीढ़ी इस खूबसूरत रिजॉर्ट को चला रही है।