नाग पंचमी 2022: जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, भूल से भी ना करें ये काम

Source: astroved/insta

Source: Unsplash

कब है नाग पंचमी

हर साल सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस साल नाग पंचमी 02 अगस्त को मनाई जाएगी।

Source: stories.of.patna/insta

किसकी होती है पूजी

इस खास दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन काल सर्प दोष के मुक्ति पाने के खास उपाय करना बहुत लाभकारी साबित होता है।

Source: drvinaybajrangi/insta

नाग पंचमी 2022 शुभ संयोग

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार नाग पंचमी के दिन मंगलवार होने से संजीवनी योग बन रहा है और साथ ही इस दिन पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और हस्त नक्षत्र का भी खास संयोग बन रहा है।

Source: Unsplash

नाग पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त

नाग पंचमी के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 43 मिनट से 8 बजकर 23 मिनट तक है।

Source: Pexel

भूल से भी ना करें ये काम

नाग पंचमी के दिन सांप को कोई कष्ट ना पहुंचाएं बल्कि इस दिन नाग देवता की पूजा करें।

Source: shiv_khori/insta

दूध ना पिलाएं

इस दिन जीवित सांप को गलती से भी दूध ना पिलाएं क्योंकि उनके लिए दूध जहर के समान माना गया है।

Source: sandy_androgyny/insta

शिवलिंग और नाग की पूजा

नाग पंचमी के दिन शिवलिंग और नाग की पूजा करें और दूध से उनका अभिषेक करें

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

मैरिड लाइफ में मिठास लाने के लिए सावन सोमवार पर करें ये 6 उपाय, दूर होंगे पति-पत्नी के झगड़े