Mar 09, 2025

बच्चे को जन्म देने के बाद क्यों प्राण त्याग देती हैं मां ऑक्टोपस? जानिए जानवरों की दुनिया का ये अनोखा रहस्य

Archana Keshri

प्रकृति में कई रहस्यमयी घटनाएं होती हैं, जिनमें से एक सबसे चौंकाने वाली घटना है मादा ऑक्टोपस का अंडे देने के बाद अपनी ही जान गंवा देना। समुद्र की गहराइयों में रहने वाले ऑक्टोपस की जिंदगी जितनी रहस्यमयी है, उतनी ही दुखद भी।

Source: freepik

खासतौर पर मादा ऑक्टोपस की जीवन-यात्रा, जो अपने बच्चों के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर देती है। यह प्रकृति का एक अनूठा और मार्मिक सत्य है कि मादा ऑक्टोपस अंडे देने के बाद धीरे-धीरे मौत को गले लगा लेती है। आखिर ऐसा क्यों होता है? आइए, इस रहस्य को समझते हैं।

Source: pexels

मां बनने के बाद खुद को भुला देती है मादा ऑक्टोपस

जब मादा ऑक्टोपस अंडे देती है, तो उसकी पूरी दुनिया सिर्फ उसके बच्चों के इर्द-गिर्द सिमट जाती है। वह किसी भी कीमत पर अपने अंडों की सुरक्षा करती है। वह खुद को खाने-पीने से दूर कर लेती है और बस अपने अंडों की देखभाल में लगी रहती है।

Source: pexels

इस दौरान वह अपने अंडों को पर्याप्त ऑक्सीजन देने के लिए पानी का संचार बनाए रखती है और शिकारी जीवों से बचाती है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मादा ऑक्टोपस सिर्फ भूख से नहीं मरती, बल्कि वह खुद को भी नुकसान पहुंचाने लगती है।

Source: pexels

कुछ प्रजातियों में देखा गया है कि अंडे देने के बाद मादा ऑक्टोपस अपने ही शरीर को काटने लगती है। कई बार वह अपनी ही भुजाओं (टेंटेकल्स) को खा लेती है और धीरे-धीरे अपनी मौत को करीब ले आती है।

Source: pexels

वैज्ञानिकों के अनुसार, यह प्रक्रिया उसके दिमाग में मौजूद 'ऑप्टिक ग्लैंड' के कारण होती है, जो हार्मोनल बदलाव लाकर उसके जीवन चक्र को समाप्त कर देती है

Source: pexels

प्रकृति की यह अनोखी व्यवस्था क्यों?

मादा ऑक्टोपस के इस बलिदान के पीछे प्रकृति की गहरी योजना छिपी हुई है। अगर वह अपने अंडों की देखभाल में इतना समर्पित नहीं होगी, तो शायद अधिकांश अंडे शिकारी जीवों का शिकार बन सकते हैं।

Source: pexels

इसके अलावा, ऑक्टोपस का जीवन काल वैसे भी छोटा होता है और प्रजनन के बाद उसकी भूमिका पूरी हो जाती है। प्रकृति ने यह व्यवस्था इसलिए बनाई है ताकि अगली पीढ़ी के जीवों को सुरक्षित रूप से जन्म लेने का अवसर मिले।

Source: pexels

जी हां, अधिकांश मादा ऑक्टोपस प्रजनन के बाद मर जाती हैं, लेकिन कुछ मामलों में नर ऑक्टोपस भी मादा के साथ मेटिंग के तुरंत बाद मर जाते हैं। दरअसल, मेटिंग के कुछ दिनों बाद ही नर ऑक्टोपस कमजोर होने लगता है और धीरे-धीरे मर जाता है।

Source: pexels

कई बार, मादा ऑक्टोपस ही नर को खा जाती है। क्योंकि उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य होता है—आने वाली पीढ़ी को जन्म देना और फिर अपने जीवन को समाप्त करना। वैज्ञानिक आज भी इस प्रक्रिया को समझने के लिए शोध कर रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि ऑक्टोपस का जीवन चक्र दुनिया के सबसे अनोखे जीवन चक्रों में से एक है।

Source: pexels

क्या करती है Vanuatu की 65 फीसदी आबादी?