Jan 15, 2025

Evening Snacks में खाएं ये 9 चीजें, हेल्दी भी और टेस्टी भी

Pallavi Kumari

शाम के नाश्ते में सबसे हेल्दी और टेस्टी नाश्ता है मुरमुरा। ये फाइबर और रफेज से भरपूर होता है और छोटी भूख के लिए अच्छा है।

Source: freepik

आपको कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाकर खाने का मन है तो आप चूड़ा मटर खा सकते हैं।

Source: freepik

आप सभी सब्जियों को मिलाकर मिक्स पकोड़े बना सकते हैं और फिर इन्हें खा सकते हैं।

Source: instagram

आप इवनिंग स्नैक्स में स्प्राउट्स चाट बनाकर खा सकते हैं। इसमें आप चना, मूंग और मूंगफली मिलाकर खा सकते हैं।

Source: canva

टमाटर चाट, टमाटर और आलू दोनों को मिलाकर बनता है। आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए।

Source: canva

इसी प्रकार से आपको शाम के नाश्ते में दाल वड़ा खाना चाहिए।

Source: freepik

मसाला पीनट, बेसन में मूंगफली मिलाकर बनता है। आप इसे फटाफट बनाकर खा सकते हैं।

Source: freepik

रोस्टेड मखाना सबसे ज्यादा हाई फाइबर और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता है। इसे आप एक बार बना लें तो लंबे समय तक बनाकर खा सकते हैं।

Source: freepik

रोस्टेड काजू नट्स हाई प्रोटीन से भरपूर नाश्ता है जिसे खाने के बाद आपकी रात की भूख कम हो जाएगी।

Source: freepik

इस पानी को पीकर चमक जाएगा आपका चेहरा, जानें तरीका और फायदे