Jan 15, 2025
शाम के नाश्ते में सबसे हेल्दी और टेस्टी नाश्ता है मुरमुरा। ये फाइबर और रफेज से भरपूर होता है और छोटी भूख के लिए अच्छा है।
Source: freepik
आपको कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाकर खाने का मन है तो आप चूड़ा मटर खा सकते हैं।
Source: freepik
आप सभी सब्जियों को मिलाकर मिक्स पकोड़े बना सकते हैं और फिर इन्हें खा सकते हैं।
Source: instagram
आप इवनिंग स्नैक्स में स्प्राउट्स चाट बनाकर खा सकते हैं। इसमें आप चना, मूंग और मूंगफली मिलाकर खा सकते हैं।
Source: canva
टमाटर चाट, टमाटर और आलू दोनों को मिलाकर बनता है। आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए।
Source: canva
इसी प्रकार से आपको शाम के नाश्ते में दाल वड़ा खाना चाहिए।
Source: freepik
मसाला पीनट, बेसन में मूंगफली मिलाकर बनता है। आप इसे फटाफट बनाकर खा सकते हैं।
Source: freepik
रोस्टेड मखाना सबसे ज्यादा हाई फाइबर और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता है। इसे आप एक बार बना लें तो लंबे समय तक बनाकर खा सकते हैं।
Source: freepik
रोस्टेड काजू नट्स हाई प्रोटीन से भरपूर नाश्ता है जिसे खाने के बाद आपकी रात की भूख कम हो जाएगी।
Source: freepik
इस पानी को पीकर चमक जाएगा आपका चेहरा, जानें तरीका और फायदे