Jun 19, 2023shreya-tyagi
Source: @jioworldcentre/Insta
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार अपने लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है।
लोग भी अंबानी परिवार से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात जानने के लिए एक्साइटिड नजर आते हैं।
इसी कड़ी में यहां हम आपको अंबानी परिवार के जियो वर्ल्ड सेंटर की लिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।
बता दें कि जियो वर्ल्ड सेंटर की लिफ्ट को दुनिया की सबसे बड़ी पैसेंजर लिफ्ट बताया जाता है।
लिफ्ट में कांच की दीवारे लगाई गई हैं, साथ ही इसके अंदर का नजरा भी बेहद खूबसूरत है।
इसे खूबसूरत लाइट्स और शानदार झूमर के साथ सजाया गया है और बैठने के लिए लिफ्ट में सोफे भी रखे गए हैं।
ये 1 मीटर प्रति सेकेंड की गति से चलती है और एक बार में 200 लोगों को एक साथ ले जाने में सक्षम है।
आकार की बात करें तो ये लिफ्ट 25.78 वर्ग मीटर फ्लोर एरिया में फैली है। बता दें कि इतने बड़े एरिया में 2 BHK फ्लैट आसानी से बनाया जा सकता है।
मुकेश अंबानी ने बीते साल मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्क्वायर में जियो वर्ल्ड सेंटर नाम के कन्वेंशन सेंटर की शुरुआत की थी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें