Mar 13, 2025

सबसे अलग थी मुगल बादशाह बाबर की होली, जानें इस दिन क्या करते थे?

Vivek Yadav

होली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार होली 14 मार्च को मनाई जा रही है।

Source: Bing AI Image

इतिहासकारों की मानें तो जब मुगल शासक बाबर पहली बार भारत में लोगों को होली खेलता देखा तो वो कैफी चौक गए थे।

Source: pexels

होली का त्योहार मुगल बादशाह बाबर को खूब पसंद आया है।

Source: Bing AI Image

इतिहासकार बताते हैं कि, बाबर को होली इतनी पसंद आई कि हर साल इस मौके पर वो अपने हौद को शराब से भरवा देते थे।

Source: Bing AI Image

सिर्फ बाबार ही नहीं बल्कि होली का त्योहार अकबर से लेकर शाहजहां तक जैसे मुगल बादशाहों को पसंद थी।

Source: Bing AI Image

मुगल बादशाह अलग से रंग तैयार कराते थे जिसके लिए काफी समय पहले से ही लाल टेसू के फूल को इकट्ठा किया जाता था।

Source: Bing AI Image

इन फूलों को पानी में उबालकर ठंडा करके हौदों में भर दिया जाता था।

Source: Bing AI Image

वहीं, बादशाह के हरम में पानी की जगह हौदों में फूलों का रंग और गुलाब जल भरा जाता है।

Source: Bing AI Image

सबसे पहले बादशाह अपनी बेगमों के साथ होली खेलते थे। इसके बाद आम लोगों के साथ मनाते थे।

Source: Bing AI Image

होली के मौके पर शाही महल में किसी खास जगह पर बादशाह और जनता इकट्ठा होती थी।

Source: Bing AI Image

आंखें ड्राई हो रही है और निकल रहा है पानी, इन 5 उपायो से करें Dry Eyes का इलाज