Mar 13, 2025
होली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार होली 14 मार्च को मनाई जा रही है।
Source: Bing AI Image
इतिहासकारों की मानें तो जब मुगल शासक बाबर पहली बार भारत में लोगों को होली खेलता देखा तो वो कैफी चौक गए थे।
Source: pexels
होली का त्योहार मुगल बादशाह बाबर को खूब पसंद आया है।
Source: Bing AI Image
इतिहासकार बताते हैं कि, बाबर को होली इतनी पसंद आई कि हर साल इस मौके पर वो अपने हौद को शराब से भरवा देते थे।
Source: Bing AI Image
सिर्फ बाबार ही नहीं बल्कि होली का त्योहार अकबर से लेकर शाहजहां तक जैसे मुगल बादशाहों को पसंद थी।
Source: Bing AI Image
मुगल बादशाह अलग से रंग तैयार कराते थे जिसके लिए काफी समय पहले से ही लाल टेसू के फूल को इकट्ठा किया जाता था।
Source: Bing AI Image
इन फूलों को पानी में उबालकर ठंडा करके हौदों में भर दिया जाता था।
Source: Bing AI Image
वहीं, बादशाह के हरम में पानी की जगह हौदों में फूलों का रंग और गुलाब जल भरा जाता है।
Source: Bing AI Image
सबसे पहले बादशाह अपनी बेगमों के साथ होली खेलते थे। इसके बाद आम लोगों के साथ मनाते थे।
Source: Bing AI Image
होली के मौके पर शाही महल में किसी खास जगह पर बादशाह और जनता इकट्ठा होती थी।
Source: Bing AI Image
आंखें ड्राई हो रही है और निकल रहा है पानी, इन 5 उपायो से करें Dry Eyes का इलाज