Jan 29, 2024

नहीं जानते होंगे 'जया किशोरी' का असली नाम

Archana Keshri

मोटिवेशनल स्‍पीकर और जानी-मानी कथावाचक जया किशोरी अकसर सुर्खियों में रहती हैं। वह अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं।

Source: Jaya Kishori/Facebook

जया किशोरी की प्रसिद्धि देश-विदेश तक फैली हुई है। लेकिन क्या आप उनका असली नाम जानते हैं?

Source: Jaya Kishori/Facebook

राजस्थान के एक छोटे से गांव में सुजानगढ़ में जन्मी जया किशोरी गौड़ ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

Source: Jaya Kishori/Facebook

बचपन में वह अपने दादाजी से भगवान कृष्ण की कथा-कहानियां सुना करती थीं।

Source: Jaya Kishori/Facebook

जब वह सिर्फ 6-7 साल की थीं तभी से उनका आध्यात्मिक सफर शुरू हो गया था।

Source: Jaya Kishori/Facebook

9 साल की उम्र में उन्होंने लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, मधुराष्टकम्रा, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम जैसे कई स्त्रोत कंठस्थ याद कर लिए थे।

Source: Jaya Kishori/Facebook

वहीं उनके असली नाम की बात करें तो इसका खुलासा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने यह भी बताया था कि कैसे उनका नाम जया किशोरी पड़ा।

Source: Jaya Kishori/Facebook

जया ने बताया, "मेरा असली नाम 'जया शर्मा' है जो मेरी दादी ने रखा था।"

Source: Jaya Kishori/Facebook

उनके गुरु गोविंद राम मिश्रा ने उन्हें 'किशोरी' की उपाधि दी थी, जिसके बाद उनका नाम जया शर्मा से जया किशोरी हुआ।

Source: Jaya Kishori/Facebook

सुबह जल्दी उठने में आती है आफत? इन 5 तरीकों से बिना अलार्म खुल जाएगी नींद