ठंड में शिशु के साथ मां ऐसे करें खुद की देखभाल
Source: Pexel
Source: Pexel
हेल्दी टिप्स
सर्दियों में नवजात बच्चे का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है और साथ में मां का भी क्योंकि मां स्वस्थ रहेगी तभी बच्चा भी हेल्दी रहेगा।
Source: Pexel
गर्म कपड़े
जब भी बाहर निकले तो ढंग से कपड़े पहनकर ही निकले जिससे आप और बच्चा दोनों ठंड से बचे रहें।
Source: Pexel
तेल मालिश
ठंड में मां और नवजात दोनों की तेल से मालिश ज़रूर से करें। तेल में आप सरसों, जैतून या फिर बादाम का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं।
Source: Pexel
तापमान
ध्यान रहें कि आपके बच्चे के कमरे में तापमान का सही होना बहुत ज़रूरी है। कमरे में सूर्य की रोशनी और ताजी हवा का भी आना ज़रूरी है।
Source: Pexel
हेल्दी फूड
बच्चे के लिए जहां मां का दूध सबसे हेल्दी आहार माना जाता है तो वहीं मां को सूप, सलाद, हरी सब्जियां, बाजरा और मक्का जैसे पौष्टिक आहार का सेवन अवश्य करना चाहिए।
Source: Pexel
साफ-सफाई
नवजात बच्चे हर समय मां के करीब रहते हैं तो ऐसे में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें ताकि आप और आपका बच्चा हमेशा स्वस्थ रहें।
Source: Pexel
टीका
डॉक्टर की बात हल्के में ना लें और सही समय पर मां और बच्चे दोनों जरूरी टीका याद से लें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें