Mar 25, 2025

मोटापा कम करने के लिए पिएं मोरिंगा की चाय

SONU GUPTA

सुपरफूड है मोरिंगा

मोरिंगा में हाई न्यूट्रिशन पाया जाता है, जिसके कारण इसको सुपरफूड भी कहा जाता है।

Source: freepik

भारी मात्रा में पाए जाते हैं पोषक तत्व

इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई के साथ-साथ कैल्शियम, पोटैशियम, प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम और जिंक पाया जाता है।

Source: freepik

मोरिंगा की चाय बनाने की सामग्री

1-2 चम्मच मोरिंगा पाउडर 1 कप पानी शहद या नींबू

Source: freepik

कैसे बनाएं मोरिंगा की चाय?

मोरिंगा की चाय बनाने के लिए आप एक पैन में पानी को एक पैन में डालकर धीमी आंच पर उबालें।

Source: freepik

अब आप इसमें मोरिंगा का पाउडर या फिर इसके ताजा पत्ते को डाल सकते हैं।

Source: freepik

चाय को तीन से चार मिनट तक उबालने के बाद अब गैस को बंद कर दें और इसको छान लें।

Source: freepik

मोरिंगा की चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें शहद या फिर नींबू का रस मिला दें।

Source: freepik

इम्यून सिस्टम मजबूत है होता

सुबह-सुबह मोरिंगा की चाय पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।

Source: freepik

चेरी या स्ट्रॉबेरी, सेहत के लिए क्या है ज्यादा बेहतर