Source: Unsplash
Source: Unsplash
मानसून का मौसम आ गया है और ऐसे में पानी के साथ-साथ घरों में मेंढक भी आ जाते हैं।
Source: Unsplash
अगर आप भी मेंढक को अपने घर से भगाना चाहते हैं तो इन आसान तरीकों को जरूर से अपनाएं –
Source: Unsplash
गर्म पानी में कॉफी मिलाकर घोल तैयार कर लें और अब आप इसे गार्डन या फिक घर में छिड़काव कर दें। इस उपाय से भी मेंढक घर से दूर चले जाएंगे।
Source: Unsplash
नींबू के रस को आप सिरका मे मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में भरकर रख दें। मेंढक के ऊपर इसका छिड़काव करने से वे भाग जाते हैं।
Source: Unsplash
नमक को सूखा ही या फिर पानी में घोलकर मेंढक के ऊपर छिड़क देने से वे घर से भाग जाते हैं।
Source: Unsplash
समय-समय पर अपने गार्डन एरिया के पेड़-पौधों की कटाई जरूर से करें। सफाई रखने से मेंढक आपके घर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें