बारिश में भीगने के बाद स्किन पर होने लगी है खुजली? इन घरेलू नुस्खों से पाएं छुटकारा
Jul 08, 2023shreya-tyagi
Source: Freepik
मानसून का मौसम तपती गर्मी से राहत दिलाने का काम करता है। हालांकि, अपने साथ कई तरह की समस्याएं भी लेकर आता है।
इस मौसम में स्किन से जुड़ी परेशानी अधिक देखने को मिलती है।
महज 5 मिनट भी बारिश में भीगने पर अधिकतर लोगों को खुजली की समस्या होने लगती है।
वहीं, अगर आप भी इन्हीं लोगों मे से एक हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इससे छुटकारा पा सकते हैं।
इसके लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू पानी डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। 10-15 मिनट इस पेस्ट को बॉडी पर लगाने से खुजली की शिकायत दूर हो सकती है।
नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, ऐसे में खुजली से निजात पाने के लिए आप नीम के पानी से नहा सकते हैं।
जलन भरी खुजली से छुटकारा दिलाने में नारियल का तेल भी असरदार साबित हो सकता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन को इस तरह की परेशानी से दूर रखते हैं।
एलोवेरा जेल त्वचा पर लगाने से भी खुजली की समस्या से निजात पाई जा सकती है।
इन सब के अलावा 5-6 तुलसी के पत्तों को पीसकर नारियल तेल में मिलाकर शुष्क त्वचा की मालिश करें। यह भी लाभदायक साबित हो सकता है।