Jul 03, 2023shreya-tyagi
Source: Freepik
चुभती-जलती गर्मी से राहत दिलाने वाला बारिश का सुहाना मौसम हर किसी के मन को भाता है।
हालांकि, ये मौसम अपने साथ कई छोटी-बड़ी परेशानियां भी लेकर आता है। इन्हीं में से एक है कपड़ों में स्मैल आना।
बारिश के चलते कपड़े जल्दी सूख नहीं पाते हैं या सूखने के बाद उनसे बदबू आने लगती है।
अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं।
कपड़े धोते समय डिटर्जेंट के साथ पानी में थोड़ा सिरका या बेकिंग सोडा मिला दें। ये गंध को बेअसर करने में मदद करेगा।
जिस पानी में आप कपड़े भिगो रहे हैं, उसमें थोड़ा नींबू का रस मिला दें। इससे भी गंध नहीं आएगी और कपड़े फ्रेश रहेंगे।
इस मौसम में कपड़ों को बंद जगह पर रखने से समय के साथ बदबू बढ़ जाती है, ऐसे में कपड़े धोने से पहले और बाद में भी उन्हें रस्सी पर अलग-अलग रखें।
कपड़ों में कपूर की गोलियां डालकर रखें, इससे भी उनकी बदबू दूर हो जाएगी।
इन सब के अलावा अगरबत्ती के धुएं से भी कपड़ों से सीलन जैसी बदबू को दूर किया जा सकता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें