Feb 28, 2025

इस आइलैंड पर शराब चुराने के लिए मशहूर हैं बंदर

Archana Keshri

जब भी हम शराब पीने की बात करते हैं, तो आमतौर पर यह एक मानव स्वभाव माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी शराब का आनंद लेते हैं?

Source: pexels

कई रिसर्च में पाया गया है कि कुछ प्रजातियों के जानवर, खास रूप से चिंपांजी और बंदर, शराब पीने के शौकीन होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा होती है कैरेबियन आइलैंड सेंट किट्स (St. Kitts) के ग्रीन वर्वेट बंदरों (Green Vervet Monkeys) की, जो टूरिस्ट्स से शराब चुराने के लिए कुख्यात हैं।

Source: pexels

कैसे आए ये बंदर सेंट किट्स आइलैंड पर?

सेंट किट्स कैरेबियन सागर में स्थित एक खूबसूरत आइलैंड है, जहां ये ग्रीन वर्वेट बंदर बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। ये बंदर 17वीं शताब्दी में अफ्रीका से गुलामों के साथ इस आइलैंड पर लाए गए थे।

Source: pexels

धीरे-धीरे, उन्होंने इस आइलैंड की रम (Rum) फैक्ट्रियों और गन्ने के खेतों में पाई जाने वाली खमीरी (Fermented) शराब का स्वाद चखना शुरू कर दिया और फिर उन्हें शराब पीने की आदत पड़ गई।

Source: pexels

कैसे चुराते हैं बंदर शराब?

सेंट किट्स के ये 'शराबी बंदर' समुद्र तटों (Beaches) और Bars में घूमते रहते हैं और जैसे ही किसी टूरिस्ट का अधूरा छोड़ा हुआ ड्रिंक दिखता है, वे फुर्ती से आकर उसे उठा लेते हैं।

Source: pexels

ये बंदर टेबल पर छलांग लगाकर गिलास से ड्रिंक पीने लगते हैं। कई बार ये समुद्र तट पर पड़े कॉकटेल (Cocktails) या बीयर के कैन से भी शराब पी लेते हैं। कुछ बंदर तो स्थानीय बारों में घुसकर शराब की तलाश में भी घूमते रहते हैं।

Source: pexels

बंदरों के शराब पीने की पसंद

एक रिसर्च के अनुसार, यदि इन बंदरों को चीनी पानी (Sugary Water) और शराब मिले चीनी पानी में से कोई एक चुनना हो, तो वे शराब वाला विकल्प चुनते हैं। वे इतने ज्यादा पी सकते हैं कि उनका व्यवहार भी बदल जाता है।

Source: pexels

क्या इंसानों से आया है यह स्वभाव?

वैज्ञानिक इस व्यवहार को 'ड्रंकन मंकी हाइपोथेसिस' (Drunken Monkey Hypothesis) कहते हैं। इस सिद्धांत के अनुसार, हमारे पूर्वज वानर भी किण्वित (Fermented) फलों से शराब का सेवन करते थे, जिससे उन्हें ऊर्जा मिलती थी। यही प्रवृत्ति आज भी कुछ बंदरों में देखी जाती है।

Source: pexels

Weight Loss Tips: इस सब्जी के जूस से तेजी से घटता है वजन