Money Plant को भी होती है खास देखभाल की जरूरत, हरा-भरा बनाए रखने के लिए जान लें ये बातें

Jul 09, 2023 shreya-tyagi

Source: @epipremnum.scindapsus.world/Insta

पेड-पौधों के शौकीन लोग अक्सर अपने पास मनीप्लांट भी जरूर रखते हैं। भारतीय घरों में ये सबसे अधिक पाए जाने वाले पौधों में से एक है।

इसे घर के अंदर या बाहर, कहीं भी लगाया जा सकता है। वहीं, कई लोग अपनी ऑफिस की टेबल पर भी इस पौधे को सजाकर रखते हैं।

बाकि पौधों के मुकाबले मनीप्लांट को कम देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन लापरवाही बरतने पर ये सूखकर झड़ने लगता है।

मनीप्लांट को अधिक धूप की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में इसे किसी ऐसी जगह रखें जहां सुबह-शाम केवल हल्की धूप आती हो।

अगर आपको आपके प्लांट में पीली पत्तियां दिखाई दे रही हैं, तो उन्हें हटाते रहें।

अगर आपका मनीप्लांट गमले में लगा है, तो उसमें तभी पानी दें जब ऊपर की 1 इंच मिट्टी सूखी लगे।

वहीं, अगर प्लांट बोतल में लगा है, तो हर 10 दिन में इसका पानी बदल दें।

मिट्टी में लगे प्लांट में अगर हर 4-5 महिने बाद खाद डाल दिया जाए, तो ये और बेहतर तरह से बढ़ता है और हरा भरा रहता है।