Source: Pexel
Source: Pexel
माथे पर तिल होना बहुत सौभाग्यशाली माना जाता है। जिन लोगों के माथे पर तिल होता है वे अपने दम पर ऊंचा मुकाम पाते है।
Source: Pexel
ठुड्डी पर तिल होना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे तिल वालों को अपने जीवन में कम संघर्ष करना पड़ता है।
Source: Pexel
भौंहों के बीच में तिल होना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी लोगों के जीवन में पैसों की कमी कभी नहीं होती है।
Source: Pexel
कान पर तिल का होना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी लोग ना केवल बुद्धिमान होते हैं, बल्कि दूरदर्शी और सटीक निर्णय लेने वाले भी माने जाते हैं।
Source: Pexel
गले पर तिल होना धैर्यवान होने की निशानी है। ऐसे लोग ना केवल धैर्य से अपने सपनों का पीछा करते हैं, बल्कि ये अपने परिवार के लिए भी लकी होते हैं।
Source: Pexel
कंधे पर तिल होना उनके लग्जरी लाइफ जीने का संकेत है। ऐसे लोग लोग खुद भी साधन-संपन्न जीवन जीते हैं और समाज की भलाई के लिए बहुत काम करते हैं।
Source: Pexel
कमर पर तिल होना अमीर होने का संकेत देता है। ऐसे लोग अपार धन-वैभव-ऐश्वर्य के साथ अपना जीवन व्यतित करते हैं।
Source: Pexel
दाएं पैर पर जिनके तिल होते हैं वे बेहद बुद्धिमान होते हैं। इन लोग को खूब मान-सम्मान मिलता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें