पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत में मॉक ड्रिल किया गया। पूरे देश में इसका आयोजन किया गया और इस दौरान हवाई हमले में लोगों को क्या करना चाहिए और कैसे बचें इसकी ट्रेनिंग दी गई।
अगर हवाई हमला होता है तो ऐसे सबसे पहले क्या करना चाहिए। आइए जानते हैं:
हवाई हमला होता है तो सायरन बजने लगते हैं। ऐसे में सुरक्षित जगह जाएं। ध्यान रहे कि खुली जगह पर न जाएं।
ब्लैकआउट की स्थिति में घर की लाइट बंद कर दें और एक-दो मिनट के अंदर सुरक्षित जगह पर इकट्ठा हो जाएं।
आपातकाली नंबर पुलिस 112, फायर 101 और एम्बुलेंस 120 का नंबर नोट कर लें। इस दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अलर्ट के दौरान अंदर और बाहर की सभी लाइटें और गैस भी बंद कर देना चाहिए।
खिड़की के पास फोन या एलईडी डिवाइस का इस्तेमाल न करें। वहीं, मोटे पर्दे या फिर कार्डबोर्ड -पैनल से खिड़कियों ढक दें।
इस दौरान मेडिकल किट साथ रखना जरूरी होती है। जिसमें, पट्टी, कुछ दवाइयां, कॉटन और अन्य जरूरत की चीजें रखें।