Feb 17, 2025

नारियल तेल में इस चीज को मिलाकर लगाने से निखर जाती है स्किन

Archana Keshri

नारियल तेल (Coconut Oil) त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके प्राकृतिक गुण त्वचा को नमी देने, ड्राइनेस दूर करने और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।

Source: pexels

लेकिन अगर इसमें कुछ खास चीजें मिलाकर इस्तेमाल किया जाए, तो इसका असर दोगुना हो जाता है। आइए जानते हैं नारियल तेल में कौन-कौन सी चीजें मिलाने से त्वचा को ज्यादा फायदा होता है।

Source: pexels

नारियल तेल और हल्दी – स्किन को बनाए निखरी और बेदाग

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। नारियल तेल के साथ हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आता है और टैनिंग भी दूर होती है।

Source: pexels

कैसे लगाएं:

1 चम्मच नारियल तेल में चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

Source: pexels

नारियल तेल और कॉफी – डेड स्किन हटाकर बनाए ग्लोइंग स्किन

कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने और त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं। यह स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाता है।

Source: pexels

कैसे लगाएं:

1 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण से हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। कुछ देर बाद पानी से धो लें।

Source: pexels

नारियल तेल और शहद – स्किन को दें नेचुरल ग्लो

शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसमें नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है। यह त्वचा को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज भी रखता है।

Source: pexels

शहद

शहद नेचुरल स्वीटनर है, जो फैट बर्निंग को तेज कर सकता है।

Source: pexels

नारियल तेल और बादाम तेल – ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन

बादाम तेल में विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा को पोषण देने के साथ ही उसे नमी प्रदान करता है। यह मिश्रण ड्राई स्किन वालों के लिए खास फायदेमंद होता है।

Source: pexels

कैसे लगाएं:

1 चम्मच नारियल तेल में ½ चम्मच बादाम तेल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। रातभर लगा रहने दें और सुबह धो लें।

Source: pexels

Hair Growth के लिए रोज खाएं ये 10 चीजें, बालों के लिए हैं सुपरफूड