बेसन नहीं, लगाएं इस दाल से बना फेस पैक, एक्ने और टैनिंग की हो जाएगी छुट्टी

Jul 28, 2025, 01:33 PM
Photo Credit : ( Pexels )

बेदाग और निखरी त्वचा हर किसी का सपना होता है। हालांकि, आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्किनकेयर एक मुश्किल काम होता जा रहा है। ऐसे में लोगों को त्वाचा से जुड़ी समस्या, जैसे - एक्ने, टैनिंग, रैशेज हो रही है।

Photo Credit : ( Pexels )

इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन रिजल्ट्स से निराश होते हैं। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किचन में रखे मसूर की दाल से कैसे आप अपनी स्किन को बेदाग और ग्लोइंग बना सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

मसूर दाल में एक्सफ़ोलिएटिंग गुण होते हैं जो आपको चमकदार और साफ़ त्वचा पाने में मदद कर सकते हैं। इसमें पौष्टिक विटामिन और खनिज भी होते हैं जो स्किन की ओवरऑल हेल्थ के लिए अच्छा है।

Photo Credit : ( Freepik )

1. एक्सफ़ोलिएटर के रूप में करता है काम

यह एक जेंटल एक्सफ़ोलिएटर के रूप में काम करता है, डेड स्किन सेल को हटाता है और चमकदार स्किन के लिए सेल जेनरेशन को बढ़ावा देता है।

Photo Credit : ( Pexels )

2. एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर

इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण फ्री रेडिकल से लड़ने और समय से पहले बूढ़ा होने से रोकने में मदद करते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो इरिटेटेड स्किन को आराम पहुंचा सकते हैं और रेडनेस को कम कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

3. टैनिंग हटाता है

मसूर दाल त्वचा से टैन को प्रभावी ढंग से हटा सकती है। इसके एक्सफ़ोलिएटिंग गुण पिगमेंटेड और डेड स्किन सेल्स को हटाने, टैन को धीरे-धीरे हल्का करने और त्वचा की मूल रंगत को वापस लाने में मदद करते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

4. मुंहासों को दूर रखता है

मसूर दाल का फेस पैक मुंहासों से निपटने का एक बेहतरीन तरीका है। यह त्वचा की प्राकृतिक नमी और संरचना को नुकसान पहुंचाए बिना ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी हटाता है।

Photo Credit : ( Pexels )

5. आपको साफ़ त्वचा देता है

मसूर में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो डिटॉक्सिफिकेशन और साफ़ त्वचा को बढ़ावा देने में मदद करता है। हालांकि, ये एक हल्के प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में भी काम करते हैं। ये उपाय और फेस पैक दाग-धब्बों और यहां तक कि मुंहासों के दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मदद करते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

कैसे बनाएं पैक?

मसूर दाल के बेसन में आप गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगा लें। पैक के सूखने के बाद आप उसे पानी से भिगोकर हल्का स्क्रब करें और चेहरा धो लें। अपने पसंद का कोई मोइस्च्राइजर लगा लें।

Photo Credit : ( Pexels )

दूसरा तरीका यह है कि आप मसूर दाल को भिगो दें और फिर उसे पीस लें। फिर उसमें एलोवेरा जेल और थोड़ा सा चावल का आटा मिलाकर उसे चेहरे और टैनिंग वाले एरिया पर लगा लें। सेम प्रोसेस से धो लें।

Photo Credit : ( Freepik )

अधिक टैनिंग की स्थिति में मसूर दाल के पैक में नींबू और दही मिलाएं और उसे अफेक्टेड एरिया पर अप्लाई करें। सूखने पर पानी छीड़क कर स्क्रब करें और फिर धो लें।

Photo Credit : ( Freepik )