मलमास में ना करें तुलसी से जुड़ी ये गलतियां, जानिए मान्यता

Jul 18, 2023Priya Sinha

18 जुलाई, 2023 से मलमास मास की शुरूआत हो गई है जो 16 अगस्त, 2023 तक रहेगा।

Source: Freepik

मलमास माह भगवान विष्णु को समर्पित होता है।

Source: Social Media

मलमास में भगवान विष्णु तुलसी पूजा से बेहद प्रसन्न होते हैं इसलिए तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से बचें –

Source: Freepik

तुलसी पूजा के समय महिलाओं को बाल खोलकर नहीं रखना चाहिए। ध्यान रहें आपके बाल बंधे ही हो।

Source: Social Media

पूजा के लिए तुलसी का पत्ता तोड़ना हो तो उन्हें झटके से ना तोड़े बल्कि कोमलता के साथ तोड़ें।

Source: Freepik

तुलसी में जल अर्पित करने के बाद 3 बार परिक्रमा करना ना भूलें।

Source: Freepik

तुलसी को एकादशी और रविवार के दिन जल ना दें क्योंकि इस दिन तुलसी का उपवास होता है।

Source: Freepik