रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए Promise day पर अपने पार्टनर से करें ये 6 वादें

Feb 11, 2023Vivek Yadav

Source:pexels

क्वालिटी टाइम

रिश्ते में खटास की वजह एक दूसरे को टाइम न देना भी होता है। ऐसे में प्रॉमिस डे पर पार्टनर संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का वादा कर रिश्ते की गांठ को और मजबूत बना सकते हैं।

झूठ न बोलने का वादा

रिश्ते में कड़वाहट की सबसे पहली वजह झूठ बनता है। पार्टनर का प्यार और रिश्ता हमेशा मजबूत बनाए रखने के लिए एक दूसरे से वादा करें कि झूठ नहीं बोलेंगे।

ईमानदारी

पार्टनर से वादा करें कि हमेशा पूरी ईमानदारी से रिश्ता निभाएंगे।

अच्छे-बुरे वक्त में साथ

पार्टनर के अच्छे-बुरे वक्त में साथ रहने का वादा कर सकते हैं।

भरोसा

रिश्ते को मजबूत करना है तो अपने पार्टनर पर भरोसा करने का वादा करें।

धैर्य

इन सब चीजों के साथ में धैर्य रखना जरूरी होता है। पार्टनर से वादा करें कि, गलती होने पर धैर्य रखेंगे और प्यार से समझाएंगे।