दीपावली से पहले घर के पुराने शीशे को ऐसे चमकाएं 

Source: Freepik

Oct 21, 2022

Priya Sinha

Source: Pexel

आसान टिप्स

दीपावली का पर्व पास है और ऐसे में घर की सफाई खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। यहां जानें गंदे पड़े आईने को चमकाने का आसान टिप्स –

Source: Freepik

अखबार

शीशे पर थोड़ा पानी छिड़कें और फिर पुरान् अखबार से अच्छे से सफाई करें। आपका शीशा चमक उठेगा।

Source: Freepik

टेलकम पाउडर

शीशे पर थोड़ा टेलकम पाउडर छिड़ककर उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर बाद में कपड़े की मदद से साफ करें। शीशे की सारी गंदगी झट से साफ हो जाएगी।

Source: Freepik

विनेगर

एक कप पानी में 2 चम्मच विनेगर मिलाकर घोल तैयार कर लें और फिर उससे शीशे की सफाई करें।

Source: Freepik

नींबू का रस

एक कप पानी में नींबू का रस मिला लें और फिर इससे शीशे को एक नई चमक दें।

Source: Freepik

अल्कोहल

शीशे की जिद्दी चिकनीई हटाने के लिए आप अल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source: Freepik

नमक

एक कप पानी में 4 चम्मच नमक मिला लें और फिर इस घोल से शीशे की सफाई करें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

घर के कामकाज में अल्कोहल के 6 अनोखे इस्तेलमाल