Mar 07, 2024
इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जा रही है। ऐसे में पूजा के वक्त इन एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक्स को ट्राई कर सकती हैं।
Source: @Madhuri Dixit - Nene/FB
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को पीला संग प्रिय है ऐसे में माधुरी दीक्षित के इस येलो कलर की साड़ी को पूजा के वक्त पहन सकती हैं।
Source: @Madhuri Dixit - Nene/FB
ये भी कहा जाता है कि महादेव को लाल रंग भी काफी पसंद है। ऐसे में महाशिवरात्रि के मौके पर काजोल के इस रेड साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।
Source: @Kajol/FB
महाशिवरात्रि की पूजा में रकुल प्रीत सिंह की इस साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप बेहद गॉर्जियस लगेंगी।
Source: @Rakul Preet/FB
शिल्पा शेट्टी इस साड़ी में अप्सरा सी खूबसूरत लग रही हैं। महाशिवरात्रि के दिन आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
Source: @Shilpa Shetty Kundra/FB
पूजा हेगड़े के इस साड़ी लुक में आप भी बेहद गॉर्जियस लगेंगी। मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन या फिर भगवान शंकर के किसी भी पूजा में काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए।
Source: @Pooja Hegde/FB
मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर को सफेद रंग भी प्रिय है। ऐसे में पूजा के वक्त साथउ स्टार कीर्ति सुरेश के इस साड़ी लुक को आप भी कैरी कर सकती हैं।
Source: @Keerthy Suresh/FB
टीवी की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक श्वेता तिवारी की ये साड़ी आप पर भी खूब जचेगी।
Source: @shweta.tiwari/Insta
अनार के सेवन से दूर हो सकती हैं ये 7 समस्याएं