Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर गलती से भी ना करें ये 10 काम

Feb 07, 2023Priya Sinha

Source: Pexel

इस साल 2023 में महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाई जाएगी। ऐसे में यहां जानें वो 5 काम जिसे गलती से भी इस दिन नहीं करना चाहिए –

Source: Freepik

महाशिवरात्रि के दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें क्योंकि ये रंग अशुभ माना जाता है।

Source: Freepik

शिवलिंग पर आप जो भी प्रसाद चढाएं उसे भूल से भी ग्रहण ना करें क्योंकि इसे खाने से दुर्भाग्य आता है।

Source: Freepik

शिवलिंग पर कभी तुलसी ना चढ़ाएं।

Source: Freepik

शिवलिंग का अभिषेक करने के लिए कभी भी स्टील या प्लास्टिक बर्तन का प्रयोग ना करें।

Source: shivbakti/insta

भगवान शिव पर चंपा का फूल ना चढ़ाएं क्योंकि इस फूल को भोलेनाथ जी ने खुद शापित किया था।

Source: Freepik

भगवान शिव पर टूटे हुए चावल भी अर्पित ना करें।

Source: Freepik

शिवरात्रि पर हमेशा 3 पत्तों का बेलपत्र अर्पित करना चाहिए, कटे बेलपत्र का नहीं।

Source: Freepik

शिवलिंग पर रोली और सिंदूर का तिलक ना लगाएं।

Source: Pexel

भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग की कभी भी पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए।

Source: Freepik

शिवरात्रि के दिन सुबह देर तक ना सोएं और बिना नहाएं भोजन भी ना करें।

Source: Freepik