कम बजट में प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट हैं भारत की ये जगहें, आएगी विदेश जैसी फीलिंग

Jul 22, 2023 shreya-tyagi

Soruce: Freepik

शादी हर किसी की लाइफ का सबसे खास पल होता है। ऐसे में लोग अपने स्पेशल डे को यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं।

Soruce: Freepik

इसी कड़ी में आज-कल कपल में प्री वेडिंग शूट का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है।

Soruce: Freepik

डिजिटल दौर में शादी की तमाम रस्मो-रिवाज के बीच प्री-वेडिंग को भी काफी पंसद किया जा रहा है।

Soruce: Freepik

ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं भारत की उन जगहों पर जहां आप भी बेहद कम बजट में प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं।

Soruce: Freepik

अगर आप दिल्ली एनसीआर के आसपास कोई जगह चाहते हैं, तो हौज खास विलेज बेहतरीन विकल्प है। यहां का बैकग्राउंड परफेक्ट रोमांटिक माहौल देगा।

Soruce: @street.of.delhi/insta

दिल्ली से बाहर अगर आप शांत-सुंदर और ऐतिहासिक जगह पर कम बजट में फोटोशूट करना चाहते हैं, तो मध्यप्रदेश के ओरछा जा सकते हैं।

Soruce: Freepik

प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए ताजमहल से अच्छी शायद ही कोई जगह हो सकती है। यहां सफेद संगमर्मर आपकी तस्वीरों में चार चांद लगाने का काम करेगा।

Soruce: Freepik

भारत में ही विदेश जैसी फीलिंग के लिए आप महाराष्ट्र के ल्वासा का रुख कर सकते हैं। यहां जाकर आपको इटैलिटन वाइब्स आएंगी।

Soruce:_official_lavasa_/Insta

इन सब के अलावा अगल आप बैकवॉटर बोटिंग और खूबसूरत बीच जैसी जगह चाहते हैं, तो इसके लिए केरल के अल्लेप्पी से बेहतर जगह शायद ही कोई हो।

Soruce: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें