Mar 07, 2025
गर्मी के मौसम में खुद को तरोताजा और स्वस्थ बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। बढ़ते तापमान में शरीर को ठंडा रखने, एनर्जी बनाए रखने और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए सही खानपान अपनाना आवश्यक है। सत्तू एक ऐसा देसी सुपरफूड है, जो न केवल शरीर को ठंडक देता है बल्कि सेहत के लिए कई और फायदों से भरपूर है। आइए जानते हैं सत्तू के जबरदस्त फायदों के बारे में।
Source: freepik
सत्तू भुने हुए चने को पीसकर बनाया जाता है, जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम और कार्बोहाइड्रेट होते हैं। यह शरीर के लिए नेचुरल कूलेंट की तरह काम करता है और पारंपरिक रूप से गर्मी के मौसम में ठंडा और पौष्टिक पेय बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Source: pexels
गर्मी के दिनों में सत्तू एक बेहतरीन नेचुरल कूलेंट की तरह काम करता है। इसकी तासीर ठंडी होती है, जो शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करती है। यह लू से बचाने और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में भी कारगर है।
Source: freepik
सत्तू में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं, जो दिनभर एनर्जी बनाए रखते हैं। गर्मी के दिनों में कमजोरी और थकान महसूस होती है, ऐसे में सत्तू पीने से शरीर को तुरंत ऊर्जा मिलती है।
Source: freepik
सत्तू में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत करता है। इसके नियमित सेवन से गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याएं कम होती हैं और आंतें स्वस्थ रहती हैं। यह पेट को ठंडा रखता है, जिससे अपच और पेट दर्द से राहत मिलती है।
Source: freepik
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो सत्तू एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह लंबे समय तक पेट भरा रखता है, जिससे बार-बार खाने की क्रेविंग नहीं होती और ओवरईटिंग से बचा जा सकता है। सत्तू में मौजूद फाइबर मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है।
Source: freepik
सत्तू में आयरन, मैग्नीशियम और कई जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को बढ़ाने में मददगार हैं। यह शरीर को इंफेक्शन से बचाने और हेल्दी बनाए रखने में सहायक है।
Source: freepik
गर्मी के दिनों में शरीर से पसीने के रूप में पानी और जरूरी मिनरल्स निकल जाते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन और कमजोरी हो सकती है। सत्तू ड्रिंक पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बना रहता है।
Source: freepik
करने में मददगार सत्तू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर लेवल को स्थिर बनाए रखने में मदद करता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह एक हेल्दी ड्रिंक हो सकता है, लेकिन सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Source: freepik
सत्तू की ड्रिंक बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच सत्तू पाउडर लें। 1 गिलास ठंडे पानी में मिलाएं। स्वादानुसार नमक, भुना हुआ जीरा और नींबू का रस डालें। अच्छी तरह मिलाकर ठंडा-ठंडा सेवन करें।
Source: freepik
अगर आप मीठा पसंद करते हैं, तो 2 बड़े चम्मच सत्तू पाउडर को 1 गिलास ठंडे पानी में डालकर अच्छे से घोल लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच काला नमक और 1 चम्मच गुड़ या शहद मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स करें और ठंडा-ठंडा परोसें।
Source: freepik
Ramadan 2025 Rules: क्या मुसलमान औरतें पीरियड में रोज़ा रख सकती हैं, जानिए