May 29, 2023shreya-tyagi
Source: Freepik
शकुन शास्त्र के मुताबिक, शरीर के अलग-अलग अंगों पर छिपकली के गिरने के अलग-अलग मतलब होते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में-
शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के सिर या दाहिने हाथ पर छिपकली गिरती है, तो उसे मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
हालांकि, बायें हाथ पर छिपकली का गिरना सही नहीं माना जाता है। ये धन की हानि होने का संकेत है।
शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर किसी शख्स के माथे पर छिपकली गिरती है, तो उसे जल्द ही धन की प्राप्ति होने वाली है।
अगर छिपकली किसी व्यक्ति के दाहिनी ओर गिरे और बाईं ओर उतरे, तो ये भी धन लाभ की ओर इशारा करता है।
दाहिने कान पर छिपकली गिरने से ज्वेलरी मिलती है, तो बाएं कान पर छिपकली गिरने से आयु बढ़ती है।
शकुन शास्त्र में छिपकली का नाक पर गिरना भाग्योदय का संकेत बताया गया है।
दाएं पैर या दाएं एड़ी पर छिपकली का गिरना यात्रा से लाभ दिलाता है।
वहीं, बाएं पैर या बाईं एड़ी पर छिपकली गिरना बीमारी या घर में कलह की ओर इशारा करता है।