Jan 28, 2024
आज के समय में खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में ही लोगों को लिवर से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं।
Source: freepik
चिंता की बात यह है कि कई बार जानकारी के अभाव में संकेत मिलने पर भी हम लिवर से जुड़ी परेशानियों का पता लगाने में चूक जाते हैं, जिससे समय के साथ ये परेशानियां और अधिक बढ़ती चली जाती हैं।
Source: freepik
इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो लिवर में गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं। इन लक्षणों को पहचानकर समय रहते सही इलाज के साथ आप स्थिति को अधिक गंभीर होने से रोक सकते हैं।
Source: freepik
लिवर में किसी तरह की खराबी आने पर शरीर में खुजली की समस्या बढ़ जाती है। स्किन बेहद ड्राई हो जाती है और खासकर पैरों पर खुजली बेहद परेशान करने लगती है।
Source: freepik
लिवर रात को 1-3 बजे के बीच में बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने का काम अधिक तेजी से करता है। हालांकि, अगर आपके लिवर में गड़बड़ी है तो इसके लिए लिवर को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, ऐसे में हमारा नर्वस सिस्टम नींद से उठने के लिए संकेत देता है और इस तरह आप चाहे कितनी ही गहरी नींद में क्यों ना सो रहे हों, रात के 1-3 बजे के बीच आपकी आंख खुदबखुद खुल जाती है।
Source: freepik
अगर आपको बार-बार मसल कंस्ट्रक्शन होता है या बार-बार मसल में क्रैंप्स आता है, तो ये भी शरीर में कैल्शियम की कमी का संकेत हो सकता है।
Source: freepik
चेहरे का हर समय फूले रहना या चेहरे पर सूजन आपके गुर्दे, हृदय या थायरॉयड ग्रंथि की समस्याओं की ओर संकेत हो सकती है।
Source: freepik
इन सब के अलावा अगर आपके शरीर पर बिना वजह नीले या लाल रंग के चतके पड़ रहे हैं, तो ये लिवर की गंभीर स्थिति का संकेत हो सकत है। ऐसी स्थिति में बिना अधिक देरी किए तुरंत डॉक्टर से अपनी जांच करा लें।
Source: freepik
प्रेमानंद महाराज: बर्बादी का कारण बन सकती हैं ये 7 आदतें