Feb 16, 2024

नाखून में दिखें ये लक्षण तो समझ लें ठप पड़ने लगा है आपका लिवर

Shreya Tyagi

ह्यूमन बॉडी में मौजूद हर एक अंग बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं, शरीर के इन्हीं जरूरी अंगों में से एक लिवर कई कार्यों में अहम भूमिका निभाता है।

Source: freepik

लिवर की मदद से बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं, साथ ही यह भोजन पचाने के अलावा कई और जरूरी कार्यों में भी योगदान करता है। ऐसे में लिवर का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी हो जाता है।

Source: freepik

हालांकि, आज का अनहेल्दी खानपान और बेहद खराब लाइफस्टाइल तेजी से लिवर को डैमेज करने का कारण बन रहा है। चिंता की बात यह है कि कई बार संकेत मिलने पर भी हम लिवर से जुड़ी परेशानियों का पता लगाने में चूक जाते हैं, जिससे समय के साथ ये परेशानियां और अधिक बढ़ती चली जाती हैं।

Source: freepik

राहत की बात ये है कि लिवर में दिक्कत होने पर हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है। इतना ही नहीं, हमारे नाखूनों पर भी लिवर डिजीज के लक्षण नजर आने लगते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहचानकर समय रहते सही जांच के साथ गंभीर खतरे को टाला जा सकता है।

Source: freepik

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर नाखूनों का रंग अचानक बहुत सफेद पड़ने लगे, तो ये लिवर संबंधित समस्या हेपेटाइटिस की ओर इशारा हो सकता है।

Source: freepik

अगर नाखूनों पर पीले रंग की धारियां नजर आ रही हैं, तो यह लिवर डैमेज की ओर इशारा करता है। खासकर पीलिया होने पर नाखूनों का रंग पीला पड़ना लगता है। ऐसे में लंबे समय तक पीले नाखून दिखने पर एक बार अपनी जांच जरूर करा लें।

Source: freepik

नाखून की टिप के पास लाल-भूरे रंग की मोटी लाइन नजर आना लिवर फेलियर या डायबिटीज की ओर इशारा हो सकता है।

Source: freepik

इन सब के अलावा अगर आपके नाखून बेहद खुरदरे और पतले हो गए हैं, तो भी ये लिवर से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। खासकर लिवर में गड़बड़ी की हिस्ट्री होने पर इन संकेतों को नजरअंदाज किए बिना एक बार अपनी जांच जरूर कर लें।

Source: freepik

बच्चों ने दीवारों पर बना दी है पेंटिंग? इस 1 तरीके से हटाएं पेंसिल और क्रेयॉन्स के निशान