Feb 24, 2025

नीम करोली बाबा से जानें बुरी संगति से कैसे बचें?

Vivek Yadav

नीम करोली बाबा को लोग हनुमान जी का अवतार मानते हैं। उन्होंने समाज के बीच प्रेम, भक्ति और सादगी का संदेश दिया।

Source: pexels

नीम करोली बाबा कहते थे कि जीवन में संगति का काफी असर पड़ता है। ऐसे में बुरी संगति से बचना चाहिए।

Source: freepik

अच्छी संगति का महत्व

नीम करोला बाबा का कहना था कि जिस संगति में आप रहेंगे, वैसे ही बन जाएंगे। इसलिए हमेशा सकारात्मक, ईमानदार और भक्ति से जुड़े लोगों के साथ रहें।

Source: pexels

बुरी संगति से कैसे बचें

नीम करोली बाबा के अनुसार बुरी संगति से बचने के लिए अच्छे लोगों का साथ ज़रूरी है। इसके साथ ही आध्यात्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन और सत्संग में शामिल होने से मन शुद्ध रहता है।

Source: pexels

मन और इंद्रियां

नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए अपनी सोच को नियंत्रित करें। ध्यान और प्रार्थना से मन शांत होने के साथ ही मजबूत भी बनता है।

Source: pexels

गलत लोगों को कैसे पहचानें

नीम करोली बाबा के अनुसार यदि कोई संगति आपको गुस्सा, आलस्य, अहंकार, या बुरी आदतों की ओर ले जाए, तो तुरंत उससे दूरी बना लें।

Source: pexels

जाप करें

नीम करोली बाबा के अनुसार, राम-राम जपने से मन निर्मल होता है और बुरे विचार दूर होते हैं।

Source: pexels

अध्ययन करें

नीम करोली बाबा के अनुसार बुरी संगति से बचने के लिए श्रीमद्भगवद गीता, रामायण, उपनिषद और संतों की जीवन से जुड़ी कथाएं पढ़ना चाहिए। ये ग्रंथ सही मार्गदर्शन दिखाते हैं।

Source: pexels

सेवा

नीम करोली बाबा के अनुसार दूसरों की मदद करने से मन को शांति मिलती है और अनावश्यक इच्छाएं कम होती हैं।

Source: pexels

अकेलापन

नीम करोली बाबा के अनुसार यदि कोई अच्छी संगति नहीं मिलती, तो अकेले रहकर भक्ति और ध्यान करना बेहतर है। गलत मित्रता आपको मानसिक और आध्यात्मिक रूप से नुकसान पहुंचा सकती है।

Source: pexels

एशिया में सबसे ज्यादा Pub भारत के इस शहर में है, कहलाता है ‘पब कैपिटल’